
मुंबई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को लातुर में कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राज्य सरकार के सभी मानदंडों को दरकिनार करते हुए दिवाली से पहले मदद राशि वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने किसानों को संकट की घड़ी में किसानों को धीरज बनाए रखने की अपील की है। .
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को लातुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री फडनवीस ने कहा कि राज्य में कई जगहों पर बादल फटने जैसी बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गई है। फसलें बर्बाद हो गई हैं और ज़मीन का कटाव हुआ है। अकाल की अवधि के दौरान लागू किए गए उपाय भारी बारिश के दौरान भी लागू किए जाएंगे। सरकार किसानों को और अधिक सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है। भारी बारिश के कारण घरों और दुकानों में बाढ़ का पानी घुसने से हुए नुकसान के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जैसे-जैसे नुकसान की रिपोर्ट प्राप्त होगी, और सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने उजानी गाँव के पास तेरना नदी पर औसा और तुलजापुर तालुका को जोडऩे वाले एक पुल के निर्माण की भी घोषणा की, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर उजानी गाँव को उजानी जंक्शन से जोडऩे वाली सडक़ के काम को भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि मोबाइल फोन से ली गई तस्वीरें भी स्वीकार की जाएंगी।
इस अवसर पर जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, लोक निर्माण मंत्री और लातूर जिले के संरक्षक मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, सांसद ओम प्रकाश राजे निंबालकर, विधायक अभिमन्यु पवार, विधायक संजय बनसोडे, विधायक रमेश कराड, विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल, विधायक कैलास पाटिल, पूर्व विधायक बसवराज पाटिल, जिला कलेक्टर वर्षा ठाकुर-घुगे, पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, उझानी में उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
