जम्मू, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सांबा में हुए दुखद बस हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। यह बस वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी।
एक्स के माध्यम से अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही सांबा बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
