
-खास तरह के इलाकों में इमारते गिरने पर मंत्री कपिल मिश्रा ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार पर उठाया सवाल
नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को सीलमपुर में इमारत ढहने से दो लोगों की मौत पर दुख जताया।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट को घटना पर रिपोर्ट देने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मंत्री कपिल मिश्रा ने घटना स्थल का दौरा करते हुए कहा कि पतली गली होने के वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है। हाथों से इमारत का मलबा निकालने के अलावा कोई और दूसरा उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि एक खास तरह के इलाकों में इमारते गिर रही है, पहले मुस्तफाबाद और अब सीलमपुर में। पिछले 10 साल में वोट बैंक के कारण भयानक भ्रष्टाचार का खेल खेला गया और पटरियों पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कराई गई। दिल्ली सरकार इसकी जांच करवाएंगी, जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
