
भाेपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विदेश दौरे का आज (मंगलवार काे) तीसरा दिन है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज अपने दुबई दौरे के तीसरे और अंतिम दिन भारत मार्ट का दौरा करेंगे, जो भारतीय एमएसएमई उत्पादों के वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने का एक प्रमुख मंच है। दुबई के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के दौरे पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव आज दुबई में एमएसएमई सेक्टर को प्रोत्साहन देने और मध्य प्रदेश को लॉजिस्टिक्स हब के रूप में स्थापित करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री दुबई की अग्रणी लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे, ताकि राज्य में निवेश और औद्योगिक सहयोग की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके।
दुबई दौरे के समापन के बाद, डॉ. यादव आज स्पेन की राजधानी मेड्रिड के लिए रवाना होंगे। उनका स्पेन दौरा 16 से 19 जुलाई तक चलेगा, जहां वे वैश्विक निवेशकों के साथ मध्य प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। यह दौरा ‘ग्लोबल डायलॉग 2025’ के तहत राज्य में निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने का हिस्सा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
