
भोपाल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज (मंगलवार काे) तेजा दशमी की बधाई दी हैं। उन्होंने वीर तेजाजी से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक देवता वीर तेजाजी की कृपा से सबका जीवन खुशहाल हो।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा लोक आस्था के महापर्व तेजा दशमी की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। लोक देवता वीर तेजाजी की कृपा से सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो, मेरी यही प्रार्थना है।
बता दें कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर साल तेजा दशमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व आज 2 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस पर्व की मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कुछ प्रदेशों में विशेष मान्यता है। इस दिन तेजाजी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
