Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, विकास कार्यों की देंगे सौगात

सीएम मोहन यादव

इंदौर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर आ रहे हैं। वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शहर के तलावती चांदा में नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर प्रवास के दौरान नंदा नगर गोल स्कूल प्रांगण में आयोजित महाराज राजेन्द्र दास जी की कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे तलावली चांदा में 8 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ब्ल्यू लोटस गार्डन पश्चिमी रिंग रोड़, आईडीए ग्राउण्ड अग्निबाण प्रेस के पास, स्कीम नम्बर 140 में स्थित बरसाना गार्डन तथा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र गार्डन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। एयरपोर्ट पर आगमन एवं प्रस्थान की विभिन्न व्यवस्थाएं अपर कलेक्टर रोशन राय देखेंगे। साथ ही समस्त कार्यक्रमों के लिए अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top