
भोपाल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को शुक्रवार, 8 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि वितरित करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी महेश दुबे ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राहत राशि वितरित करेंगे और हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पौरवाल ने बताया कि प्रदेश के जिलों में मानसून काल वर्ष 2025 में प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ़ से हुई क्षति के प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
