
भाेपाल, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महान वीरांगना रानी दुर्गावती को आज (रविवार काे) उनकी जयंती पर नमन किया है। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने उन्हें राष्ट्र प्रेम, नारी सशक्तिकरण व अदम्य साहस की प्रतीक बताया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा अपनी वीरता, दृढ़ता व साहस से अमर शौर्य गाथा लिखने वाली, नारीशक्ति की अद्वितीय प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि व स्वाभिमान की रक्षा के लिए मुगलों के विरुद्ध उनका आर-पार का संघर्ष और बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
