
भाेपाल, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को आज (गुरुवार काे) जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने एक्स हैंडल पर पाेस्ट कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय काे जयंती पर याद करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, हम सभी के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर कोटिश: नमन। सभी प्रदेशवासियों को ‘अंत्योदय दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित रहा आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए पाथेय है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के उत्थान के लिए आपके द्वारा दिखाए ‘अंत्योदय’ के मार्ग पर मध्यप्रदेश सरकार अविराम गतिमान है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
