
भाेपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर, तीखे व्यंग्यों के द्वारा चुटीले अंदाज में व्यवस्था की खामियों और आम जन के दर्द को अभिव्यक्ति देने वाले प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की आज (शुक्रवार काे) जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने उन्हें स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने संदेश में लिखा साहित्य की व्यंग्य विधा के माध्यम से समाज की विसंगतियों पर गहरी चोट करने वाले प्रख्यात साहित्यकार हरिशंकर परसाई जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। ‘भोलाराम का जीव’ और ‘सदाचार का ताबीज’ जैसी आपकी कालजयी रचनाएं सामाजिक चेतना और मानवीय मूल्यों का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
