

भोपाल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह, युगदृष्टा कवि एवं साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र और परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की आज मंगलवार काे जयंती है। इस मौके मध्य प्रदेश के मुख्यसमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद करते हुए कोटिश: नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर हिंदी साहित्य के पितामह, ‘भारतेंदु’ हरिश्चंद्र काे जयंती पर याद करते हुए लिखा, आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह, राष्ट्रीय नवजागरण के प्रखर पुरोधा ‘भारतेंदु’ हरिश्चंद्र जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूं। उन्होंने गरीबी, पराधीनता और सामाजिक कुरीतियों जैसे विषयों पर विभिन्न विधाओं में अपनी बेबाक लेखनी से ‘भारतवर्षोन्नति’ का सन्मार्ग प्रशस्त किया। साहित्य जगत को समृद्ध बनाने में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा, कारगिल युद्ध के वीर योद्धा, पराक्रम व प्रण की प्रतिमूर्ति, ‘परमवीर चक्र’ से अलंकृत कैप्टन विक्रम बत्रा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। मातृभूमि की रक्षा हेतु आपका अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान युगों-युगों तक वंदनीय एवं अनुकरणीय रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
