

भाेपाल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । महान दार्शनिक, ओजस्वी वक्ता स्वामी विवेकानंद और भारत की एकता, अखंडता एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” के रचनाकार एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. पिंगली वेंकैया की आज (शुक्रवार को) पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोनों महान विभूतियों को पुण्यतिथि पर स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, दर्शन, वेद एवं योग के माध्यम से विश्व कल्याण का मार्ग दिखाने वाले, परम श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्रसेवा के संकल्प को साकार करने के लिए श्रेष्ठ जीवन आदर्श की प्रेरणा देकर आपने युवाओं का मार्ग प्रशस्त किया। आपके प्रखर विचार एवं कृतित्व देश की अमूल्य धरोहर हैं।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक, श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने संस्कृति, विरासत, एकता, विविधता सहित मातृभूमि की पहचान को रंगों व प्रतीकों के माध्यम से तिरंगे में समाहित किया। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
