
भाेपाल, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमर शहीद मंगल पांडे की आज (शनिवार काे) जयंती है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने मंगल पांडे काे जयंती पर याद कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने संदेश में लिखा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, श्रद्धेय मंगल पांडे जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं। असाधारण साहस से देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए आपने जीवन समर्पित करते हुए स्वतंत्रता के लिए संपूर्ण राष्ट्र को जागृत किया। राष्ट्र सदैव आपका ऋणी एवं कृतज्ञ रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
