

भाेपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मां भारती के चरणों से परतंत्रता की बेड़ियाँ तोड़ने के लिए प्राण देने वाले वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद और महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, स्वराज की भावना को भारत के जन-जन में स्थापित करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज (बुधवार काे) जयंती है। इस अवसर पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने भी दाेनाें महान स्वतंत्रता सेनानियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए चंद्रशेखर आजाद काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा मध्यप्रदेश की माटी के गौरव, स्वतंत्रता संग्राम के नायक, श्रद्धेय चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। 13 साल की उम्र में स्कूल के बार धरना देते गिरफ्तार किए गए चंद्रशेखर जी ने अपना नाम ‘आजाद’ और पिता का नाम ‘स्वाधीनता’ बताया था। मां भारती के ऐसे सपूत के ऋण से राष्ट्र कभी उऋण न हो सकेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ.यादव ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक काे जयंती पर नमन करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं। उन्होंने ही पहली बार संपूर्ण स्वराज की आवाज बुलंद की और देशभक्ति से ओत-प्रोत विचारों से राष्ट्र को स्वतंत्रता के लिए जागृत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
