
भाेपाल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक के. एस. सुदर्शन (कुप्पहाली सीतारमैया सुदर्शन) की आज(साेमवार काे) पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँचवें सरसंघचालक श्रद्धेय के. एस. सुदर्शन जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राष्ट्रभक्ति और संगठन शक्ति के अद्भुत प्रतीक सुदर्शन जी का जीवन भारतीय संस्कृति, स्वदेशी चिंतन, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता के आदर्शों के प्रति पूर्णतः समर्पित रहा। संगठन को सुदृढ़ बनाने में उनका अमूल्य योगदान सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
