Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमर बलिदानी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को बलिदान दिवस पर किया याद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमर बलिदानी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को बलिदान दिवस पर किया याद

भाेपाल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कालजयी योद्धा राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का आज गुरुवार काे बलिदान दिवस है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने उन्हें याद करते हुए विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा स्वाधीनता संग्राम के अमर बलिदानी राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु उनका अदम्य साहस, अमर शौर्य और अद्वितीय बलिदान हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की पवित्र ज्योत प्रज्वलित करता रहेगा।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव कार्यक्रम में हाेंगे शामिलमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरण और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10:25 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। जबलपुर पहुंचकर सुबह 11:05 बजे वे राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी की मूर्ति स्थल पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सुबह 11:45 बजे रानी दुर्गावती चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करेंगे। सुबह 11:55 बजे वे राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। दोपहर 12:15 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इन्फॉर्मेशन एवं कल्चर सेंटर में आयोजित अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top