

भाेपाल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिन्दी कविता को नया रंग देकर नव पथ सृजित करने वाले कवि, लेखक शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ और समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर की आज गुरुवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए कवि शिवमंगल सिंह ‘सुमन काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा- सागर की अपनी क्षमता है, पर माँझी भी कब थकता है। जब तक साँसों में स्पन्दन है, उसका हाथ नहीं रुकता है। इसके ही बल पर कर डाले, सातों सागर पार। तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार। कवि, लेखक, शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी अमूल्य रचनाएं साहित्य जगत को समृद्ध करती रहेंगी।
एक अन्य संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने लक्ष्मीबाई केलकर काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक एवं राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापक, लक्ष्मीबाई केलकर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने चुनौतीपूर्ण व विषम परिस्थितियों में भी देश की सेवा और नारी सशक्तिकरण के संकल्प को साकार किया। उनका जीवन प्रेरणा का अनंत स्रोत है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे