
भाेपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । महान स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यकार हरिभाऊ उपाध्याय की आज (साेमवार काे) पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा मध्य प्रदेश के गौरव, स्वतंत्रता सेनानी, साहित्यकार, श्रद्धेय हरिभाऊ उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साहित्य के साथ मातृभूमि की सेवा के लिए उनका समर्पण वंदनीय है। उन्होंने ‘बापू के आश्रम में’, ‘सर्वोदय की बुनियाद’ जैसी कृतियों से साहित्य को समृद्ध किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
