
भाेपाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज (रविवार काे) पुण्यतिथि है। प्रणब मुखर्जी का निधन 31 अगस्त के दिन साल 2020 को हो गया था। प्रणब मुखर्जी भारत के प्रमुख और प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक थे। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी काे पुण्यतिथि पर याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, श्रद्धेय प्रणव मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र के विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता एवं गरीब कल्याण के प्रति उनके विचार सदैव याद किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
