Madhya Pradesh

प्रकृति संरक्षण के प्रयासों में सहभागिता बढ़ाना जरूरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

– मुख्यमंत्री ने विश्‍व प्रकृति संरक्षण दिवस पर दी शुभकामनाएं

भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्‍व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के प्रयासों में सहभागिता बढ़ाना जरूरी है। प्रदेशवासी इस दिशा में संकल्पबद्ध होकर कार्य करें।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि यह दिवस हम सभी को प्रकृति और जैव विविधता के संरक्षण के प्रयासों को गति देने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही पारिस्थितिकी तंत्रों की सुरक्षा के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व का भी बोध कराता है। इस दिशा में सभी के प्रयासों से ही भावी पीढ़ियों को प्रकृति के अमूल्य उपहारों से समृद्ध पर्यावास मिल सकेगा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top