Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया पुलिस वेलफेयर सोसाइटी के पेट्रोल पंप का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस वेलफेयर सोसाइटी के पेट्रोल पंप का लोकार्पण किया

भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन पुलिस लाइन में नवनिर्मित उज्जैन पुलिस वेलफेयर सोसाइटी के पेट्रोल पंप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पेट्रोल पंप का शुभारंभ करते हुए सांकेतिक रूप से कुछ गाड़ियों में पेट्रोल भी भरा और पुलिस परिवार के साथ ही पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप से होने वाली आमदनी पुलिस के जरूरतमंद परिवारों का संबल बनेगी।

वाटिका का लोकार्पण और पौधारोपण किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में एक बगिया मां के नाम अभियान अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित वाटिका में आम के पौधे का रोपण कर वाटिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top