
भाेपाल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में राष्ट्र स्वंयसेवक संघ से जुड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने एबीवीपी प्रतिनिधियाें की जीत पर प्रशंसा जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने शुक्रवार को साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी विजयी प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। यह जीत राष्ट्रवादी विचारधारा, छात्र शक्ति की जागरूकता और युवाओं की असीम ऊर्जा का प्रतीक है। निश्चित ही आप सभी छात्र हित, शिक्षा के उत्थान और राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ आगे बढ़ते रहेंगे; यही शुभकामना है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
