
रक्षाबंधन पर परस्पर आत्मीयता और एकजुटता बढ़ाने का संदेश दें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी धर्मावलंबी बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा सभी त्यौहारों में भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन का विशेष महत्व है, जो गरीब-अमीर, ऊंच-नीच और धर्मों के बंधन से परे केवल स्नेह की भाषा जानता है। राखी के त्यौहार पर स्नेह के पवित्र धागे जीवनभर साथ निभाने का संकल्प दिलाते हैं।
बहनों के प्रति अत्याचार का प्रतिकार था ऑपरेशन सिंदूर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा कि बहनों के सुहाग के साथ आतंकवादियों द्वारा किए गए अत्याचार का प्रतिकार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से किया। सौभाग्य का विषय है कि सम्पूर्ण विश्व इसका साक्षी बना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन के पावन पर्व की सभी को बधाई देते हुए परस्पर आत्मीयता और एकजुटता बढ़ाने का आव्हान किया है।
रक्षाबंधन पर स्वदेशी अपनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पवित्र रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘एक्स’ पर कहा कि रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र से लेकर उपहार तक सभी स्वदेशी ही लाएं। ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र से छोटे-छोटे स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और व्यापारियों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाने से गरीबों के चेहरे पर खुशियां आएंगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
