
भोपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात दुर्घटना में चार कांवड़ियों को मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से पीड़ित परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि ग्वालियर में सड़क हादसे में पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान चार कांवड़ियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिवारजनों को राज्य शासन द्वारा 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें अपार दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें। ।।ॐ शांति।।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
