Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को दी बधाई

सीएम मोहन यादव

– अंतरिक्ष मिशन से सकुशल लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त की

भोपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (नासा) के एक्सिओम मिशन : 4 की ऐतिहासिक सफलता के बाद पृथ्वी पर सकुशल लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और सम्पूर्ण टीम को बधाई दी है। ग्रुप कैप्टन शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में 18 दिन रहकर पृथ्वी पर मंगलवार को ही वापस आए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु की यह अद्वितीय उपलब्धि भारत ही नहीं, विश्व के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘नया भारत’ तेजी से ‘अंतरिक्ष महाशक्ति’ बनने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्ला की सकुशल पृथ्वी पर वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से गत 25 जून को तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय निजी अंतरिक्ष मिशन के अंतर्गत उड़ान भरी थी। पहली बार भारतीय वायुसेना के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय निजी अंतरिक्ष मिशन में सहभागिता की है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में भारत के पहले मानव मिशन ‘गगनयान’ के लिए प्रशिक्षण ले चुके चार अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top