
भाेपाल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की आज (शुक्रवार काे) जयंती है। वे एक प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, आस्थावान, हिन्दू विचारक और भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन उनकी जयंती को टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जयंती पर याद करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने पाेस्ट में लिखा प्रख्यात शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। ‘राष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ के अवसर पर सभी गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक शिक्षक अपने ज्ञान से न केवल बच्चों को संस्कारित एवं शिक्षित कर उनके भविष्य को संवारता है, बल्कि एक सशक्त राष्ट्र को आकार देने में भी महान योगदान देता है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
