
भोपाल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आज (मंगलवार को) लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवारजनों को इस गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार काे सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ नेता श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। बाबा महाकाल दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारजनों यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें, यही प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!
उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ नेता श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष गति प्रदान करें एवं परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
