Assam

असम में जारी रहेंगे बेदखली अभियान, केंद्र का पूरा समर्थन: मुख्यमंत्री डॉ. सरमा

शनिवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा राजधानी दिसपुर स्थित लोक सेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

गुवाहाटी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में चल रहे बेदखली अभियान को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बताया कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में साफ कहा था कि असम सहित पूरे देश को अवैध घुसपैठियों से मुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेतरतीब तरीके से कब्जाई गई जमीन को वापस लेने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कारण से बेदखली अभियान किसी भी हालात में रोका नहीं जाएगा। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद अब तक 160 वर्ग किलोमीटर से अधिक जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने यह भी कहा कि इस तरह के अभियानों में विस्थापित हुए अधिकांश लोग बंगाली भाषी मुस्लिम समुदाय से हैं। उनका कहना है कि ब्रह्मपुत्र नदी के कटाव के कारण उनके पूर्वज इन क्षेत्रों में आकर बस गए थे, जहां से अब उन्हें हटाया जा रहा है।

घुसपैठ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “पुश बैक” प्रक्रिया दो चरणों में चल रही है—एक ओर नए घुसपैठियों के खिलाफ और दूसरी ओर 1971 के बाद आए लोगों के खिलाफ। अब तक असम पुलिस ने 33 नए घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा है, जिनमें से अधिकांश को दक्षिण सालमारा जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए भेजा गया।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और आने वाले दिनों में और अधिक कड़ी होगी। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार अवैध घुसपैठियों और अतिक्रमणकारियों से जमीन मुक्त कराने के लिए संकल्पबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top