HEADLINES

जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर को होगा : मुख्यमंत्री डॉ सरमा

रविवार की देर शाम को लोकसेवा भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा। साथ में मंत्रिमंडल के सहयोगी।

-जोराबाट के दिसांग रिसोर्ट के पास कमारचुकी में 10 बीघा भूमि पर होगा अंतिम संस्कार

गुवाहाटी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असमिया दिलों पर दशकों से राज करने वाले पार्श्व गायक एवं अभिनेता जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आगामी 23 सितंबर को राजधानी गुवाहाटी के बाहरी इलाका जोराबाट के दिसांग रिसोर्ट के पास कमारचुकी में 10 बीघा भूमि पर होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी आज देर शाम असम लोक सेवा भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जुबीन गर्ग की चिता भस्म को जोरहाट में भी ले जाया जाएगा। 23 सितंबर की सुबह 08 बजे से जुबीन गर्ग की अंतिम शव यात्रा निकलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 सितंबर यानी सोमवार को भी सरुसजाई स्टेडियम में जुबीन का पार्थिव शरीर प्रशंसकों के दर्शनार्थ मौजूद रहेगा। बीते कल भी लोग अपने प्रिय जुबीन का दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। ज्ञात हो कि राज्यभर से लोग जुबीन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुवाहाटी पहुंच रहे हैं।

संवाददाता सम्मेलन में वीआईपी सिस्मट को लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के पिछले गेट को खोलकर मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी सीधे पहुंच रहे थे। मौके पर वीआई लाउंज भी बनाया गया था। इसको देखने के बाद मुख्यमंत्री नाराज हो गये। उन्होंने जिलाधिकारी को तुरंत आदेश देकर स्टेडियम के पिछले गेट को बंद कराने के साथ ही वीआईपी लाउंज को भी हटवा दिया। अब सिर्फ एक ही गेट से सभी को आना-जाना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि जुबीन का सिंगापुर में 19 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। सिंगापुर में ही पोस्टमार्टम करने के बाद उनके पार्थिव शव को बीती रात दिल्ली लाया गया, जहां से आज सुबह गुवाहाटी लाया गया। जुबीन गर्ग के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर व्याप्त है। राज्य सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।

संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा, असम सरकार के मंत्री रंजीत दास, चंद्रमोहन पटवारी, अतुल बोरा, डॉ रनोज पेगू, जयंत मल्लबरुवा, केशव महंत सहित अन्य मंत्री उपस्थित रहे।

———————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top