Assam

भारत के जिस प्रदेश को सेवा की जरूरत होगी हम तैयार हैं: मुख्यमंत्री डॉ. सरमा

गोलाघाट के देरगांव स्थित लचित बरफूकन पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत तथा असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गोलाघाट (असम), 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज आश्वस्त किया है कि भारत के जिस किसी भी राज्य को असम के सेवा की जरूरत है हम तैयार हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा मंगलवार को गोवा पुलिस के 700 जवानों के पासिंग परेड के समापन के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रखी थी। यहां पुलिस को ट्रेनिंग दिए जाने की पर्याप्त सुविधा है। उन्होंने कहा कि यहां असम पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दिए जाने के साथ ही मणिपुर तथा गोवा पुलिस के रंगरूटों को प्रशिक्षण दिया गया है। गोवा पुलिस के रंगरूटों को 10 माह एक सप्ताह का प्रशिक्षण देकर आज उन्हें पास आउट कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने पहुंचकर असम पुलिस तथा असम की जनता को उत्साहित किया है। जिसके लिए पूरे राज्य की जनता तथा असम पुलिस की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि प्रशिक्षण लेकर जा रहे गोवा पुलिस के नए रंगरूट देश की सेवा समर्पित भाव से करेंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top