
गुवाहाटी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दिग्गज पार्श्व गायक एवं अभिनेता जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, यह असाधारण, अविश्वसनीय, अप्रत्याशित घटना है। हमारा दिल जुबीन गर्ग अब नहीं हैं, यह खबर देने में असमर्थ है। किस तरह संवेदना व्यक्त करूं? दिल कांप रहा है, जुबिन के समय के पल एक-एक करके आंखों के सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, हर पीढ़ी को संगीत के जादू से मोहित करने वाले जुबिन का अपने लोगों के प्रति अद्भुत प्रेम अविश्वसनीय था। सीमा को तोड़कर अपनी छवि के साथ प्रकट होने वाले जुबिन गर्ग की जादुई आवाज का इस तरह खो जाना क्या कोई विश्वास कर सकता है? हजारों रत्नों में तुम हमारे बीच जीवित रहोगे जुबिन। जहां भी रहो, कुशलता से रहो जुबिन।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
