Assam

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत ने आजरा के केओटपारा मां मनसा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

गुवाहाटी के आजरा स्थित श्री श्री मां मनसा देवी मंदिर में गुरुवार को पूजा-अर्चना करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा

-राज्य सरकार मंदिर के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी : मुख्यमंत्रीगुवाहाटी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुवाहाटी के आजरा स्थित केओटपारा श्री श्री मां मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए, जहां उन्होंने असम के लोगों की शांति, कल्याण और समृद्धि के लिए मनसा पूजा के दौरान प्रार्थना की।

मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डॉ. सरमा ने कहा कि मां मनसा के चरणों में उनकी प्रार्थना राज्य के विकास और यहां के लोगों, विशेषकर स्थानीय समुदाय के कल्याण को ध्यान में रखकर की गई है। मंदिर के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दी गई वित्तीय सहायता का उल्लेख करते हुए उन्होंने मंदिर समिति से स्वीकृत धनराशि का समय पर उपयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व में आवंटित राशि के पूर्ण व्यय के बाद, सरकार मंदिर के बुनियादी ढांचे के लिए और अधिक सहायता प्रदान करने पर विचार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में सड़क विकास कार्य जारी रहेगा और निकटवर्ती दीपोर बील से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इससे पहले श्री श्री मां मनसा देवी पूजा समिति और स्थानीय संगठनों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। पूजा समिति ने 1973 में स्थापित मंदिर के विकास के लिए पिछले वर्ष प्रदान किए गए 50 लाख रुपये के अनुदान के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए, शेष कार्यों को पूरा करने के लिए इस वर्ष और वित्तीय सहायता का अनुरोध किया। बैठक के बाद, डॉ. सरमा ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top