Assam

मुख्यमंत्री ने अभयापुरी में किया 23 हजार महिलाओं को चेक वितरित

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा अभयापुरी में 23 हजार महिलाओं को चेक वितरित करते हुए।

अभयापुरी (असम), 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को बंगाईगांव जिले के अभयापुरी में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत महिलाओं को प्रारंभिक पूंजी के चेक वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नलबाड़ी में सफल शुरुआत के बाद अब यह अभियान जिले – जिले में विस्तार पा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अभयापुरी में शनिवार काे 23 हजार से अधिक महिलाओं को 10 हजार रुपये की प्रारंभिक पूंजी प्रदान की गई है, जिससे वे छोटे पैमाने पर अपने उद्यम शुरू कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर लाभार्थी महिला आगे चलकर “लाखपति बैदेउव” बने और अपने परिवार तथा समाज की आर्थिक मजबूती में योगदान दे।

डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार महिलाओं की इस उद्यमिता यात्रा में हर कदम पर साथ रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह पहल पूरे असम में 40 लाख परिवारों को सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगी और राज्य के सामाजिक–आर्थिक ढांचे को और मजबूत बनाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश