Bihar

मुख्यमंत्री ने अररिया जिले विद्युत उपभोक्ताओं के साथ किया सीधा संवाद

अररिया फोटो:डीआरसीसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम एसपी और अन्य

अररिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा की गई।जिसके उपरांत 01 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। जिला में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु भरगामा, रानीगंज, जोकीहाट, पलासी, सिकटी, नरपतगंज, कुर्साकांटा के कैंपस सहित 62 स्थलों पर भी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अररिया प्रखंड परिसर स्थित डीआरसीसी भवन में आयोजित स्थल पर उपभोक्ताओं ने उत्साह से संवाद कार्यक्रम में भाग लिया एवं मुख्यमंत्री के संवाद को लाइव सुना। उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री जी को प्रतिमाह 125 यूनिट निशुल्क बिजली देने के लिए आभार व्यक्त किया।

जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार,सदर एसडीओ रवि प्रकाश,नगर परिषद अध्यक्ष विजय मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार आदि उपस्थित थे। संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न उपभोक्ताओं को उनका जीरो बिल भी हस्तगत कराया गया।

इसी प्रकार जिले के अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के विधायक शामिल हुए । जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार द्वारा बताया गया कि अररिया जिला अंतर्गत चार लाख पचास हजार घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनको प्रतिमाह नि:शुल्क 125 यूनिट बिजली का लाभ मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top