Uttrakhand

मुख्यमंत्री धामी ने व्यापारियों से लिया जीएसटी स्लैब पर फीडबैक,बोले-आम जन तक पहुंचाए लाभ

मुख्यमंत्री दुकानदारों से संवाद करते।
मुख्यमंत्री  प्रेम नगर में  जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत व्यापारियों से मुलाकात करते ।

-मुख्यमंत्री ने जनता से की अपील-स्वदेशी खरीदें, देश को सशक्त बनाएं

देहरादून, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रेमनगर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होते हुए व्यापारियों से मुलाकात कर संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नए जी.एस.टी स्लैब के बारे में फीडबैक लिया और व्यापारियों से आमजन को भी घटे हुए जी.एस.टी के बारे में जानकारी देने का भी आग्रह किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर दुकानदारों से संवाद किया। इसके साथ ही आम जन से मुलाकात कर उनको घटे हुए’नेक्स्ट जनरेशन जी.एस.टी’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर जी.एस.टी स्लैब में कमी की है। जिसका सीधा लाभ देश के आम जनता को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हुए कहा कि हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर लोगों और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के काम करें। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से हमारे कुटीर उद्योग,स्थानीय कारोबारियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जब हम अपने स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तभी हमारे ग्रामीण एवं शहरी उद्यमी सशक्त होंगे और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ने स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर समाज और प्रदेश के विकास में योगदान देना है। देश में आर्थिक सुधार और जनकल्याण एक साथ चल रहे हैं। जीसएसटी दरों में कमी से हर वर्ग को राहत मिली है और गृहिणियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक, हर कोई इससे लाभान्वित हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रमों से जनता को सीधे संवाद का अवसर मिलता है और वे सरकार की नीतियों के लाभों को नज़दीक से महसूस कर पाते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top