Uttrakhand

मनसा देवी मंदिर हादसा : जिला अस्पताल में घायलों से मिले मुख्यमंत्री धामी

घायलों का हालचाल जानते सीएम धामी

हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर मची भगदड़ में घायलों से मिलने हरिद्वार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने

अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और हर संभव उचित इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेष एम्स का

भी दौरा किया और घायलाें का हाल जाना।

रविवार सुबह स्थानीय मनसा देवी मंदिर में हादसे की खबर सुनकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के जिला अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां भर्ती मनसा देवी मंदिर भगदड़ में घायलाें से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी। धामी ने घायलों काे हरसंभव व उचित इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों को समुचित इलाज के निर्देश दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री ऋषिकेश एम्स पहुंचे।

रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मुख्य सीढ़ी पैदल मार्ग पर ज्यादा भीड़ बढ़ने से अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई और सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरने लग। इस हादसे छह लोगों की मौत और 35 लोग घायल हाे गये।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top