मुंबई, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि सूबे में तेंदुओं की नसबंदी और उनके स्थानांतरण का विचार किया जा रहा है। इससे ग्रामीण इलाकों में तेंदुओं के हमले से नागरिकों को राहत मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंत्रालय में पत्रकारों को बताया कि पुणे के शिरुर में आदमखोर तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य के अन्य इलाकों से भी तेंदुए के हमले की खबरें मिली हैं। इसके फलस्वरुप राज्य सरकार तेंदुओं के बारे में गहन विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय में ही आज वनमंत्री गणेश नाईक की अध्यक्षता में तेंदुए के आतंक से लोगों को बचाने के एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के बाद वन मंत्री गणेश नाईक ने बताया कि पुणे जिले के जुन्नार क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या अधिक है। ऐसे में, यदि अन्य राज्यों के वन विभाग अनुरोध करते हैं, तो उन्हें तेंदुए दिए जाएँगे। कुछ तेंदुए गुजरात के वनतारा में भेजे जाएँगे। इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार के साथ एक बैठक की जाएगी। केंद्र के साथ बैठक के बाद, तेंदुओं को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले, जुन्नार और उस क्षेत्र में तेंदुओं को लेकर उपाय करने पर जोर दिया जाएगा। जिसमें पिंजरों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ अन्य उपाय भी किए जाएँगे।
उल्लेखनीय है कि पुणे जिले के जुन्नर इलाके में पिछले सप्ताह तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग का वाहन जला दिया था। वन मंत्री गणेश नाईक ने वन विभाग के वाहन जलाने पर मामला दर्ज न करने का आदेश वन विभाग के अधिकारियों को दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव