HEADLINES

नीट यूजी-2025 में इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की दूसरी रैंक, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

इंदौर के उत्कर्ष अवधिया

– नीट यूजी-2025 में टॉप 100 में मप्र के चार विद्यार्थी, 60,346 ने किया क्वालिफाई

भोपाल, 14 जून (Udaipur Kiran) । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को नीट यूजी-2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की 99.9 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया दूसरी रैंक आई है। देशभर के टॉप 100 में मध्य प्रदेश के चार विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इनमें अगम जैन ने 45वीं, अनुभव पांडे ने 79वीं और मोहित भारती ने 82वीं रैंक हासिल की है। नीट यूजी-2005 में मध्य प्रदेश के 60,346 ने विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से नीट-यूजी, 2025 परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले इंदौर के होनहार विद्यार्थी उत्कर्ष अवधिया सहित सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से सभी विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

गौरतलब है कि नीट यूजी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, इसमें करीब 20 लाख छात्र एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा चार मई को आयोजित की गई थी। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने याचिका दायर करने वाले 75 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के नीट यूजी परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शनिवार को नतीजे घोषित कर दिए गए। उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन डिटेल्स (एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि) का उपयोग करना होगा।

मप्र में एमबीबीएस की 4938 सीटें

मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीटों की संख्या 4938 है। इनमें से 17 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 2488 सीटें और 13 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2450 सीटें हैं। काउंसलिंग में एमबीबीएस के साथ बीडीएस में भी दाखिला दिया जाएगा। प्रदेश में 13 निजी डेंटल कॉलेज हैं, जिसमें कुल बीडीएस की कुल 1220 सीटें हैं।

नीट 2025 में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल करने वाले उत्कर्ष अवधिया ने बताया कि मैं क्लास में फोकस्ड रहता था। जो भी टीचर्स पढ़ाते थे, उसने ध्यान से सुनता है। क्लास में ही 60% तक कोर्स पूरा हो जाता था। घर जाकर क्वेश्चंस की प्रैक्टिस करता था।

————–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top