
मुंबई, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा रिक सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के मतदाता हैं, इसलिए उन्हें बहुत खुशी हुई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि विभिन्न राज्यों में सांसद और राज्यपाल के रूप में कार्य करते हुए राज्यपाल राधाकृष्णन ने विभिन्न कानूनी और संवैधानिक मामलों में व्यापक विशेषज्ञता हासिल की है। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनका चयन हम सभी महाराष्ट्रवासियों के लिए गर्व की बात हैै। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मतदान की नौबत आती है तो महाराष्ट्र के सभी सांसदों को उपराष्ट्रपति पद के लिए ही मतदान करना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
