Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री ने गुरुवार कठुआ जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का किया हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री ने गुरुवार कठुआ जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का किया हवाई सर्वेक्षण

जम्मू, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कठुआ जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्राकृतिक आपदा में अपने घर गंवाने वालों से बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें प्रभावित लोगों को आवश्यक राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कठुआ जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने बिलावर के दुग्गैन गांव के निवासियों से बातचीत की जिनके घर हाल ही में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए थे।

उमर अब्दुल्ला अचानक आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए रियासी जिले के माहौर इलाके का भी दौरा करेंगे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top