Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर चाय पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए रद्द

किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर चाय पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए रद्द

जम्मू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से हुई मौतों के बाद शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली ‘एट होम’ चाय पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को चिशोती गाँव में भीषण बादल फटने से 38 लोगों की मौत हो गई और कई लोग मलबे में दब गए।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को देखते हुए मैने कल (शुक्रवार) शाम को आयोजित होने वाली ‘एट होम’ चाय पार्टी रद्द करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं आयोजित करने का फैसला किया है। औपचारिक कार्यक्रमों में भाषण, मार्च पास्ट आदि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में मार्च पास्ट की सलामी लेंगे जो जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थल है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top