Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने टिहरी व उत्तरकाशी में मकानाें पर नंबर प्लेट लगाने के आदेश किए रद्द

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

-वायरल पत्र का मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान, दिए जांच के निर्देश

देहरादून, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी, टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी के जारी आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। साथ ही मामले की पूरी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी जिले के जिला पंचायतराज अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन आदि कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार करने के लिए मकानों पर नम्बर प्लेट लगाने का कार्य एक बाहरी व्यक्ति को दिया था। इससे संबंधित एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हाेने के बाद मुख्यमंत्री ने उक्त प्रकरणों का संज्ञान लिया और इस संबंध में अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के संकल्प के अनुरूप सभी योजनाएं और कार्यक्रम जनहित, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ लागू होने आवश्यक हैं। सभी कार्यों में स्थानीय लोगों के रोजगार और हितों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने दोहराया कि 10 करोड़ रुपये तक के सरकारी अधिप्राप्तियों में स्थानीय लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने के लिए सरकार के आदेशों का हर स्तर पर सख्ती से अनुपालन किया जाए।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top