RAJASTHAN

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से किया संवाद, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का आह्वान

जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए सीएम शर्मा।

जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांसद–विधायक संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर–सिरोही और पाली संसदीय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकसित राजस्थान के संकल्प की प्राप्ति और जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने में जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित संबंधित संसदीय क्षेत्रों के भाजपा सांसद, विधायक एवं लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top