जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साल 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे। जयपुर से रवाना होकर उनका हेलिकॉप्टर मीन भगवान मंदिर के पीछे स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल समेत भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मंदिर पहुंचने पर पीठाधीश्वर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। यहां मुख्यमंत्री ने गर्भगृह के सामने बैठकर स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन किए। पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना कराई। महंत ने माला पहनाकर स्वागत किया तो मुख्यमंत्री ने भी देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मंदिर में दर्शनों के बाद मुख्यमंत्री महंत निवास पहुंचे, जहां महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने उनका अभिनन्दन किया। करीब 15 मिनट तक कई मुद्दों पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री रवाना हुए।
इस दौरान जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा, कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा, एएसपी लोकेश सोनवाल, सिकराय एसडीएम डॉ नवनीत कुमार, मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। यहां दर्शन के बाद मुख्यमंत्री गोवर्धन धाम स्थित पूंछरी का लौठा के दर्शन के लिए रवाना हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित