RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मंत्री स्व. नन्दलाल मीणा को श्रद्धासुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मंत्री स्व. नन्दलाल मीणा को श्रद्धासुमन अर्पित किए

जयपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को प्रतापगढ़ के अंबा माता का खेड़ा में पूर्व मंत्री स्व. नन्दलाल मीणा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्व. नंदलाल मीणा के पुत्र एवं राज्य सरकार में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा व परिजनों को ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी अंचल के सर्वांगीण विकास में पूर्व मंत्री स्व. नंदलाल मीणा का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा और उनके आदर्श सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम दक, सांसद सी. पी. जोशी, चुन्नीलाल गरासिया, विधायक श्रीचंद कृपलानी, चंद्रभान सिंह आक्या, सुरेश धाकड़ सहित जनप्रतिनिधि, परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top