RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में आशीर्वाद लेते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

बांसवाड़ा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को बांसवाड़ा के तलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने नापला हेलीपैड पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति जनता में विशेष आकर्षण, लगाव और विश्वास है, इसलिए इतनी विशाल सभा का आयोजन आज नापला में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी राजस्थान आते है प्रदेश को सौगातें देते हैं। आज उन्होंने प्रदेश के लिए लगभग 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही, 15 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक 91 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्ति दे चुकी है।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वागड़ क्षेत्र में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की आज आधारशिला रखी है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट भी विकसित किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुभाष

Most Popular

To Top