RAJASTHAN

उत्साह और उमंग के साथ राजस्थान मनाएगा योग दिवस- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

वीडियो कांफ्रेसिंग से बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, 15 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान और सम्मान दिलाया है। प्रत्येक नागरिक योग को अपनाकर स्वस्थ राजस्थान के निर्माण में योगदान दें।

शर्मा ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर प्रदेश के सवा करोड़ लोगों द्वारा योग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास भी और विरासत भी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए इस बार योग दिवस के आयोजन को प्रदेश की संस्कृति एवं धरोहर से जोड़े। प्रत्येक संभाग व जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में भी योगाभ्यास का आयोजन किया जाए। शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य का हर विभाग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में आमजन को जागरूक करें तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और जिला कलेक्टर वीसी के माध्यम से जुड़े।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top