RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोमवार को नई दिल्ली का दौरा

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अधिवेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

जयपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के विकास कार्यों के लिए सोमवार को नई दिल्ली दौरे के तहत केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। शर्मा प्रदेश की विद्युत क्षमता में वृद्धि और नवीन ऊर्जा स्रोतों के विकास के लिए केन्द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली पॉवर सेक्टर की बैठक में शामिल होंगे।

साथ ही, मुख्यमंत्री राज्य में सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास और रखरखाव के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात शर्मा जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले राजस्थान डिजिफेस्ट और टीआईई ग्लोबल समिट का पूर्वावलोकन करेंगे।

शर्मा राजस्थान के आर्थिक विकास को गति देने और विभिन्न परियोजनाओं के बजट के संबंध में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा राज्य के विभिन्न वर्गों एवं क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर बातचीत करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top