
टी वेंडर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़ने के दिए निर्देश
जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मानसरोवर में शिप्रापथ स्थित टी-स्टॉल पर चाय बनाई और इसका स्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजन और वेंडर्स से आत्मीयता के साथ संवाद किया और यूपीआई के माध्यम से डिजिटल पेमेंट किया।
शर्मा ने टी-स्टॉल वेंडर राकेश मीणा से उनके जीविकोपार्जन के संबंध में संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय पार्षद और संबंधित अधिकारियों को आस-पास के क्षेत्र में चाय सहित अन्य पथ विक्रेता पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ विक्रेताओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की तर्ज पर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमन्द एवं असहाय परिवाराें के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना संचालित की जा रही है। इससे वित्तीय सहायता सुगमता पूर्वक प्राप्त होने से वे अपने कार्यों में वृद्धि कर जीवन स्तर में सुधार ला सकेंगे। इसके माध्यम से सुलभ ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
