RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नाल में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नाल में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए

बीकानेर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गुरुवार काे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के नालमें तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदरा, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व विधायकअभिनेष महर्षि, श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड, बिजेंद्र पूनिया, दशरथ शेखावत, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई , चंपा लाल गेदर, अविनाश जोशी, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष तोलाराम कूकना, शिवराज बिश्नोई, संतोषानंद महाराज आदि मौजूद रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को बीकानेर में कोडेवाला आउट पोस्ट (खाजूवाला) पर बीएसएफ के जवानों से संवाद किया और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी। इससे पहले उन्होंने कोडेवालासीमा चौकी का दौरा किया और दूरबीन से सीमा का अवलोकन किया । इस अवसर पर महिला जवानों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधे । इस दौरान केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top